हापुड़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर को होगा। जिसको सफल बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मलखान सिंह ने बुधवार को बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक का संचालन अपर जिला जज व नोडल अधिकारी डॉ. रीमा बंसल की देखरेख में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व प्राधिकरण की सचिव डॉ. ब्रह्मपाल सिंह ने किया। बैठक में जनपद न्यायाधीश मलखान सिंह ने सभी बैंक प्रबंधक को रिकवरी से संबंधित मामलों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर निपटाने के निर्देश दिए। जो वाद संबंधित न्यायालयों में लंबित है उन्हें चिन्हित कराकर नोटिस जारी करने के लिए कहा। जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा आपसी सुलह समझौता के आधार पर वादों का निस्तारण किया जा सके।
अगले महीने दिसंबर में 14 तारीख को लोक अदालत लगेगी। राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य न्यायालयों में लंबित मामलों को तेजी से और आपसी सहमति से हल करना है. इस प्रक्रिया में वादियों को बातचीत के आधार पर अपने विवादों को सुलझाने का अवसर मिलता है.
बैठक में लीड बैंक प्रबंधक राजीव कुमार गुप्ता, बैंक प्रबंधक चंद्र प्रकाश, गजय सिंह, ऋचा सिंह, आनंद शंकर, सौरभ कुमार, बंटी गुप्ता, अनुज कुमार, शाखा, अमित कुमार राठौर, अमित कुमार व तवारक अंसारी उपस्थित थे।