जनपद हापुड़ में नगर निकाय चुनाव में नियमानुसार ओबीसी आरक्षण न देने के विरोध में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने सोमवार को कविनगर में धरना दिया।
जिलाध्यक्ष प्रदीप तंवर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार ट्रिपल टैस्ट के तहत आरक्षण लागू न करने के कारण निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण समाप्त करने के विरोध में किया गया है।
जब तक उत्तर प्रदेश सरकार निकाय चुनाव में ओबीसी में उसकी संख्या के अनुपात में आरक्षण लागू करने की घोषणा नहीं करती है। तब तक ओबीसी अपने हक की लड़ाई सड़क पर उतरकर लड़ेगा।
डॉ मुकेश सैनी कहा कि भाजपा सरकार ओबीसी आरक्षण के साथ खिलवाड़ कर रही है। ओबीसीक की जाति आधारित जनगणना व संख्या के अनुपात में भागीदारी न देना उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती समेत तमाम नियुक्तियों में जबरदस्त आरक्षण घोटाला सामने आया है। उन्होंने मांगे पूरी न होने पर उत्तर प्रदेश बंद का आह्वान किया है।