जनपद हापुड़ जिले में जल्द ही 50 बेड का पहला एकीकृत आयुर्वेदिक अस्पताल की सौगात मिलेगी। अस्पताल का निर्माण एक एकड़ परिधि में कराया जाएगा। इसके लिए डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। ताकि इसका निर्माण जल्द से जल्द हो सके। जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य सुविधा को जिले के लिए जिले में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत पहला 50 बेड का एकीकृत आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण होना था। करीब एक एकड़ में तैयार होने वाले अस्पताल के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। लेकिन पिछले एक साल से इसके लिए भूमि नहीं मिली है।
अस्पताल का निर्माण होने से आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्धा व होम्यापेथी विद्या से इलाज की सुविधा मिलेगी। एक ही अस्पताल में अलग- अलग विधा से मरीजों को इलाज कराने में सहूलियतें मिलेंगी।
कुल मिलाकर एक ही अस्पताल में अलग-अलग विधा से मरीजों को इलाज कराने में सहूलियतें मिलेंगी। अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जमीन की जल्द से जल्द तलाश करें, जिससे अस्पताल का निर्माण शुरू कराया जा सके।
दरअसल, जमीन मिलने पर भी अस्पताल के निर्माण की मंजूरी मिल जाएगी। इस दिशा में कार्यवाही तेजी से जारी है। जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा और लोगों को लाभ मिलेगा।