हापुड़ में भाजपा में मंडल अध्यक्षों के लिए शनिवार को लखनऊ में हुई बैठक में मुहर लग चुकी है। अब बस घोषणा होना बाकी रह गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, 12 में से कम से कम छह मंडल अध्यक्षों का बदलना लगभग तय हैं। वहीं, जिलाध्यक्षों के लिए रविवार को प्रशिक्षण दिया गया। 10 जनवरी या उसके आसपास जिलाध्यक्ष के लिए भी नामांकन हो सकते हैं।
भाजपा में 11 और 12 दिसंबर को मंडल अध्यक्षों के लिए नामांकन लिए गए थे। जिले में 12 मंडल अध्यक्षों के लिए करीब 110 ने नामांकन किए थे। खास बात यह थी कि विवाद की स्थिति से निपटने के लिए नामांकन-पत्र के साथ ही नामांकन वापसी का फार्म भी भरवाया गया था। पार्टी की पुरानी गाइडलाइन के अनुसार पहले 15 दिसंबर तक ही मंडल अध्यक्षों की घोषणा होनी थी, लेकिन बार-बार बैठकें टलीं।
शनिवार की देर शाम हापुड़ जिले के मंडल अध्यक्षों के नामों पर चर्चा हुई। इस बैठक में कई जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के नाम अलग-अलग रहे। इस कारण नामों को लेकर लंबा मंथन चला। इस बैठक में जिला चुनाव अधिकारी व प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। 10 जनवरी या उसके आसपास जिलाध्यक्ष के लिए भी नामांकन हो सकते हैं।