जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर वंदन योजना के तहत नगर के नक्का कुआं और गंगा मंदिर में सुंदरीकरण का काम होगा। जिससे यहां आने वाले भक्तों को काफी राहत मिल सकेगी। करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्य कराए जाएंगे। पालिका ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गढ़ नगर महाभारत कालीन इतिहास से जुड़ा है, वहीं गंगा नगरी होने के कारण प्रदेश सरकार इसे पर्यटन और धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए लगातार काम कर रही है। शासन स्तर से क्षेत्र के प्राचीन मंदिरों की कायापलट करने के लिए काम कराए जा रहे हैं। इसी के तहत एक बार फिर पौराणिक नक्क्का कुआं और गंगा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न काम कराए जाने हैं।
वंदन योजना के तहत नक्का कुआं, गंगा मंदिर का सुंदरीकरण होगा। करीब डेढ़ करोड़ की लागत से परिक्रमा मार्ग, विश्राम के लिए शेड समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे। ताकि स्थानीय और बाहरी क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो सके।
पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी- ने बताया की नक्का कुआं और गंगा मंदिर के सुंदरीकरण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। टेंडर होने के बाद संबंधित फर्म को चार से पांच माह में कार्य पूरे करने होंगे।