जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर नगर के मेला मार्ग पर स्थित प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव (नक्का कुआं) मंदिर का जीर्णोद्धार होगा। इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा दो करोड़ से कार्य कराया जाएगा। योजना के तहत पार्क समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे।
शासन के निर्देश पर नगर के प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, जिसके तहत प्राचीन गंगा मंदिर में जीर्णोद्धार समेत दुकान व भव्य द्वार बनाए जाने का काम शुरू हो चुका है। वहीं तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर नगर के प्राचीन नक्का कुआं मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य भी जल्द शुरू होना है। पर्यटन विभाग के सलाहकार अंकुर त्रिपाठी ने बताया कि नक्का कुआं मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए शासन से दो करोड़ रुपये का बजट पास हुआ है। जिसमें मंदिर परिसर में भगवान शिव के मुख्य मंदिर, नहुष कूप (नक्का कुआं), झारखंडेश्वर मंदिर समेत परिसर में स्थापित सभी मंदिरों का जीर्णोद्धार होगा।
नहुष कूप की सफाई कराने के बाद उसमें स्वच्छ जल प्रवाहित किया जाएगा। वहीं हरियाली और श्रद्धालुओं के बैठने के लिए पार्क का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो। सभी कार्यों की रुपरेखा तैयार की जा चुकी है। जल्द ही जीर्णोद्धार कार्य आरंभ करा दिया जाएगा।