हापुड़ में आठ साल बाद सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट (ठोस कूड़ा प्रबंधन) के लिए आठ साल बाद जमीन खरीदी जाएगी। पालिका सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में 2.5 हेक्टेयर में निर्माण होगा। सरकारी स्तर पर जमीन न मिलने के कारण अब जमीन खरीद का काम टाइड ग्रांट में मिले 32 करोड़ रुपये से होगा। हालांकि तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने कई बार जमीन की तलाश की थी, तीन से चार जगह जमीन चिह्नित करने के बाद दस्तावेज में सामने आया कि मौके पर अवैध कब्जे हैं। इस कारण तहसील प्रशासन भी जमीन उपलब्ध नहीं करा सका।
शहर से प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े का निस्तारण करने के लिए प्लांट का निर्माण होना है। इसके लिए 2.5 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता थी, लेकिन जमीन न मिलने के कारण योजना अधर में है। कूडा निस्तारण की समस्या वर्षों से ठप पडी थी। जबकि, करीब आठ साल पहले शासन स्तर से पालिका को छह करोड़ रुपये मिले थे। ऐसे में यह पैसा भी पालिका के खाते में पड़ा हुआ था। प्लांट न बनने के कारण शहर की सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं।
करीब पांच माह पहले शासन से पालिका को टाइड ग्रांट में 32 करोड़ रुपये मिले थे। नियमानुसार इस धनराशि का प्रयोग कूड़ा निस्तारण, साफ-सफाई और सीवर से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए होना है। पालिका के पास मशीनों की अधिक कमी नहीं है। इसलिए इस धनराशि से पहले जमीन की किल्लत को दूर कर प्लांट का निर्माण कराया जाएगा।
अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह- ने बताया की डीएम ने मशीनों को खरीदने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं। इसके लिए बृहस्पतिवार तक का समय दिया गया है। उसी दिन एक बैठक भी होगी, जिसमें ग्रांट से ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की जमीन खरीदने का प्रस्ताव होगा। पालिका सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में जमीन खरीदी जाएगी।