हापुड़। करीब चार माह के अंतराल के बाद नगर पालिका की बोर्ड बैठक अब सोमवार को आयोजित की जाएगी। बैठक के लिए एजेंडा तैयार किया जा रहा है, जिसमें लगभग 20 करोड़ रुपये के विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी। मुख्य रूप से सड़कों, नालियों के निर्माण, ठोस कूड़ा निस्तारण केंद्र के लिए भूमि खरीद और नगर की अन्य ज्वलंत समस्याएं एजेंडे में शामिल होंगी।
पिछली बैठक में स्वीकृत हुए थे 25 करोड़ के प्रस्ताव
गौरतलब है कि पिछली बोर्ड बैठक 15 फरवरी को हुई थी, जिसमें करीब 25 करोड़ रुपये के 100 विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई थी। इस बार भी बैठक में ऐसे कई मुद्दे हैं, जो विवाद का कारण बन सकते हैं।
संभावित एजेंडा के प्रमुख बिंदु:
- 80 से अधिक सड़कों व नालियों के निर्माण प्रस्ताव
- रामपुर रोड पर ढाई हेक्टेयर भूमि की खरीद पर विचार, ठोस कूड़ा निस्तारण केंद्र हेतु
- बंदरों और आवारा कुत्तों की समस्या पर चर्चा
- स्ट्रीट लाइटों की खरीद से संबंधित प्रस्ताव
- कुछ सभासदों द्वारा वार्डों की अनदेखी का आरोप
बंदरों और कुत्तों की समस्या फिर बनेगी मुद्दा
शहर के विभिन्न वार्डों में बंदरों और आवारा कुत्तों की समस्या लगातार बढ़ रही है। इससे आमजन भयभीत है और रोजाना सभासदों से शिकायतें की जा रही हैं। फिर भी स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। आशंका है कि यह मुद्दा बैठक में फिर से गरमाएगा।
टैक्स दरों में बदलाव की भी मांग
शासन के नए आदेशों के अनुसार गैर आवासीय भवनों पर अधिकतम दो गुना टैक्स ही लिया जा सकता है। जबकि पालिका अभी तक चार गुना टैक्स वसूल रही है। व्यापारियों और कुछ सभासदों ने टैक्स में संशोधन की मांग की है। उम्मीद है कि इस बार यह प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।
बैठक पहले टली थी ईओ के स्थानांतरण के चलते
पिछले महीने अधिशासी अधिकारी (ईओ) के स्थानांतरण के कारण प्रस्तावित बैठक टाल दी गई थी। अब पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी ने सोमवार को बैठक कराने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि,
“बैठक के लिए एजेंडा तैयार किया जा रहा है। अंतिम तिथि की पुष्टि जल्द की जाएगी।”