हापुड़। सावन के तीसरे सोमवार पर आज जिले के शिवालयों में भगवान शिव के जलाभिषेक और पूजन के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं, 29 जुलाई को नागपंचमी का पर्व शिव योग और रवि योग के शुभ संयोग में मनाया जाएगा।
भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के अध्यक्ष केसी पांडेय ने बताया कि सावन के तीसरे सोमवार को परिघ योग और रवि योग का विशेष संयोग बन रहा है। इस दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से रोगों और शत्रुओं से मुक्ति मिल सकती है।
उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति गंभीर रोगों से पीड़ित हैं, उन्हें शहद और सरसों के तेल से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। इससे शारीरिक और मानसिक कष्टों में राहत मिलेगी।
धार्मिक मान्यता
नागपंचमी पर नागों की पूजा करने से सर्पदोष से मुक्ति और जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है। शिव योग और रवि योग के कारण इस वर्ष यह पर्व और अधिक फलदायी माना जा रहा है।