हापुड़ में बुलंदशहर रोड स्थित पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र पर सरसों की खरीद होगी, जिस पर किसानों को लाभ मिलेगा। क्योंकि बाजार में सरसों एमएसपी से करीब 800 रुपये क्विंटल कम दाम पर खरीदी जा रही है।
जिले में बड़े पैमाने पर तिलहन की खेती होती है। लेकिन सालों से यहां सरसों खरीद का कोई सरकारी केंद्र नहीं था। जिस कारण बाजार में किसानों को फसल का वाजिब दाम नहीं मिल रहा था। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने सरसों केंद्र के लिए कृषि मंत्री से भी मांग की थी।
हालांकि अब बुलंदशहर रोड स्थित पीसीएफ में सरसों खरीद केंद्र बन गया है, सरकारी क्रय केंद्र खुलने से किसानों को राहत मिलेगी। केंद्र के प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि किसानों को सरसों को विक्रय करने के लिए पहले पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।