हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड़ स्थित गुरुद्वारा में चल रहे मरम्मत कार्य को लेकर हुई कहासुनी मामलें में बीच बचाव कर रहे सेवादार को पीट- पीटकर बुजुर्ग जसपाल सिंह की हत्या में शामिल हत्यारोपी अधिवक्ता सरबपाल सिंह कालरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि रेलवे रोड स्थित मोहल्ला अतरपुरा चौपला के पास स्थित गुरुद्वारा कलगीधर साहिब में निर्माण कार्य चल रहा था। न्यू शिवपुरी का रहने वाला सरबपाल सिंह कालरा निर्माण कार्य से नाराज था। शनिवार की शाम को गुरुद्वारे में पूजा के बाद आरोपी मोहल्ला अतरपुरा निवासी सरदार कंवलजीत सिंह उर्फ मिंटू के साथ गाली गलौज कर पिटाई करने लगा था। इसी बीच यहां मौजूद मोहल्ला अतरपुरा निवासी सरदार जसपाल सिंह उर्फ पाली ने कंवलजीत सिंह को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने सरदार जसपाल सिंह की पिटाई कर उन्हें नीचे फर्श पर गिरा दिया। इस दौरान उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। जहां अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बुजुर्ग जसपाल सिंह के सिर पर चोट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को रेलवे रोड स्थित रेलवे गेट नंबर 73 के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।