जनपद हापुड़ के पिलखुवा में नगर पालिका पिछले तीन माह में अब तक 2600 से अधिक नए भवनों को चिन्हित कर चुकी है। जल्द ही पालिका द्वारा इनसे भवन, सीवर एवं जलकल टैक्स वसूलने की कार्यवाही की जाएगी।
नगर पालिका परिषद पर वर्तमान में 12 करोड़ से अधिक का कर्जा है। पालिका के अंतर्गत 25 वार्ड और 49 से अधिक मोहल्ले आते हैं। जिनमें 16949 भवन, सीवर एवं जलकल उपभोक्ता हैं। पालिका कर्मियों द्वारा कई साल से नए भवनों का सर्वे नहीं किया गया था। पालिका की नई सरकार बनने के बाद सर्वे किया गया, टैक्स विभाग की टीम नए मकानों का सर्वे एवं पैमाइश कर उन पर टैक्स लगाने का कार्य कर रही है। जिसके तहत पिछले तीन माह में अब तक 2600 से अधिक मकान व भवन चिन्हित किए गए।
पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि टैक्स विभाग की टीम नए मकानों का सर्वे एवं पैमाइश कर उन पर टैक्स लगाने का कार्य कर रही है। अब तक टीम 2600 से अधिक नए मकानों पर भवन, सीवर एवं जलकल टैक्स लगा चुकी है। सर्वे अभी चल रहा है, इससे पालिका की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।