हापुड़ में शुक्रवार को गोल मार्केट इलाके में उस समय बवाल मच गया जब नगर निगम की टीम अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही करने पहुंची। जहां व्यापारियों ने टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान व्यापारियों और अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। जिसको लेकर गोल मार्केट में व्यापारियों ने हंगामा किया, हंगामा बढ़ता देख नगर पालिका के अधिकारी वापस लौट आए।
गोल मार्केट में नाले से आगे काफी समय से अतिक्रमण हो रखा है। बहुत से लोगों ने अस्थाई रूप से नाले के ऊपर और सड़क पर अवैध निर्माण कर दुकानें लगा ली हैं। इसके कारण बाजार में सुबह से लेकर शाम तक जाम के हालात रहते हैं। कोई भी चारपहिया वाहन बाजार से गुजर नहीं पाता है। इसकी शिकायत आए दिन दुकानदार ही कर रहे हैं। शुक्रवार को पालिका के राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह टीम के साथ बाजार से अतिक्रमण हटवाने पहुंचे। टीम ने बाजार में कार्यवाही की। इसका व्यापारियों ने विरोध कर दिया। एक-एक कर बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे।
व्यापारी अमित, मोनू, राजू सरीन, दिनेश गुप्ता आदि का कहना था कि उनकी शिकायत के बाद टीम के अधिकारी उनके यहां से ही अतिक्रमण हटाने की शुरूआत करते हैं। जबकि, जिन लोगों ने नालों के ऊपर और सड़क पर अवैध निर्माण कर लिया। उन्हें हटाने का प्रयास नहीं होता। बाजार की शुरूआत में नालों पर अवैध रूप से अतिक्रमण हो रखा है। पहले भी अधिकारी इस प्रकार का कार्य कर चुके हैं। जिस पर वरिष्ठ अधिकारी भी फटकार लगा चुके हैं। इसके बाद भी जान-बूझकर सबसे पहले उनकी दुकानों के आगे आते हैं।
व्यापारियों ने कहा है कि उनकी दुकान के आगे अवैध रूप से दुकानें न लग जाएं, इसलिए उन्होंने दुकान के रास्ते को बचाने के लिए सामान रख लिया है। वह इसे हटाने के लिए तैयार हैं। काफी देर तक हंगामा होने पर पालिका के अधिकारी वहां से लौट गए।
नगर पालिका ईओ मनोज कुमार- का कहना है की गोल मार्केट में अतिक्रमण के कारण हर दिन लोग परेशान हैं। व्यापारी आपसी तालमेल बैठाकर स्वयं अतिक्रमण हटा लेंगे तो टीम नहीं जाएगी। अन्यथा, टीम को कार्यवाही करनी पड़ेगी। एक बैठक जल्द ही व्यापारियों के साथ भी करेंगे।