पिलखुवा: नगर पालिका प्रशासन ने कर वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। पालिका द्वारा बकायेदारों की आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) जारी कर तहसील को भेजी गई है, ताकि वसूली की प्रक्रिया तेज हो सके।
पालिका के अधिकारियों के अनुसार, इन बकायेदारों को पहले कई बार नोटिस भेजे गए, फोन कॉल्स किए गए और व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर बकाया कर जमा करने की अपील की गई थी। बावजूद इसके कर जमा नहीं किया गया।
अब पालिका ने संपत्ति कर, टावर टैक्स और लाइसेंस फीस के सभी बकायेदारों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में सभी को अंतिम नोटिस जारी किए जाएंगे।
पालिका अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि इससे पहले भी कई बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई थी और अब शेष बकायेदारों की सूची तैयार की जा रही है, ताकि सभी से बकाया कर की वसूली की जा सके।