हापुड़ में नगर पालिका क्षेत्र के हजारों गृह स्वामी नगर पालिका का करोड़ों रुपये का टैक्स दबाकर बैठे हैं। राजस्व बढ़ाने के लिए नगर पालिका ने 400 गृह स्वामियों को चिन्हित कर नोटिस भेजा है। इसके साथ ही बड़े बकाएदारों की भी सूची तैयार की जा रही है।
नगर पालिका क्षेत्र में 48 हजार 81 भवन पंजीकृत हैं। पालिका प्रशासन घरों और प्रतिष्ठानों को पानी, सीवरेज समेत अन्य सुविधा प्रदान कराता है। जिसके लिए नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले भवनों पर कर लगाकर वसूली करने के लिए सरकार ने अधिकृत किया हुआ है।
वित्तीय वर्ष 2023-23 में नगर पालिका को 11.74 लाख रुपये वसूलने का लक्ष्य मिला है। लेकिन अभी तक करीब सात करोड़ रुपये का राजस्व की पालिका को प्राप्त हो सका है। ऐसे में अधिकारी अधिक से अधिक राजस्व बढ़ाने के लिए रणनीति बना रहे हैं। इस माह औसतन 20 हजार रुपये टैक्स बकाया वाले 400 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए गए हैं। कर निर्धारण अधिकारी एससी भारती ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में पंजीकृत भवनों से टैक्स वसूल कर रही है। जिन लोगों पर बकाया है उनकी सूची तैयार कर नोटिस भेज रही है।