जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में पालिका परिषद आबादी के पास शहर का कूड़ा डाल रही है। ग्रामीणों और हाईवे पर सफर करने वालों को बदबू के बीच निकलना मजबूरी बनी हुई है। आज तक भी पालिका आबादी से दूर डंपिंग ग्राउंड के लिए जगह नहीं तलाश सकी है। वहीं डंपिंग ग्राउंड पर कूड़ा निस्तारण के लिए, लगाई गई मशीन भी बंद पड़ी हुई हैं।
अल्लाबख्शपुर के पूर्व प्रधान फराहिम हारून ने बताया कि कूड़ा निस्तारण का काम बंद पड़ा है, इसके बावजूद भी पालिका के कर्मचारी कूड़ा वहीं डाल रहे हैं। कूड़े की उठने वाली बदबू से ग्रामीणों और राहगीरों को परेशानी होती है। कई बार कूड़े के ढेर में आग लगा दी जाती है। कूड़ा जलाए जाने से वायु प्रदूषित होता है। इससे निकलने वाली दुर्गंध व धुंओं से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। साथ ही संक्रामक बीमारियों के फैलने का अंदेशा भी बना हुआ है।
एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने निर्धारित अवधि में कूड़ा निस्तारण का काम पूरा नहीं किया है, जिसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी। वहीं पालिका को भी आबादी से दूर डंपिंग ग्राउंड के लिए स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया है।