हापुड़ के नगर में आठ स्थानों पर नए नलकूप लगाने के साथ ही ओवरहेड टैंक भी बनाए जाएंगे। जलापूर्ति बेहतर करने और लो प्रेशर की समस्या को समाप्त करने के लिए नलकूप बनाए जा रहे है। इससे 12 मोहल्लों में घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचेगा। अमृत-2 योजना के तहत जल निगम नगरीय ने पालिका से जमीन की मांग की थी।
शहरवासियों को शुद्ध पेयजल के लिए नलकूप और ओवरहेड टैंक बनाए जा रहे हैं। जल निगम नगरीय के अधिकारियों ने अमृत-2 ट्रैच-2 कार्यक्रम के अंतर्गत हापुड़ पेयजल पुर्नगठन योजना पार्ट-1 के लिए जमीन की मांग की थी। यह भूमि निशुल्क और जिन स्थानों पर पहले से ही नलकूप और ओवरहेड टैंक हैं, वहीं पर मांगी गई थी। जिसके बाद नगर पालिका ने वार्ड 11 के मोहल्ला कविनगर व पन्नापुरी, प्रेमपुरा, नवीकरीम कासिमपुरा, इंद्रगढ़ी, भीमनगर, वार्ड 31 के न्यू शिवपुरी व त्यागी नगर, नई आबादी कोटला युसूफ और मोहल्ला श्रीनगर में जमीन उपलब्ध करा दी।
इसके साथ इन्हीं क्षेत्रों में ओवरहेड टैंक भी बनाए जाएंगे। बता दें कि इन मोहल्लों में पेयजल की किल्लत है। पानी का प्रेशर कम होने के कारण प्रत्येक घर तक पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।
नगर पालिका ईओ मनोज कुमार का कहना है कि शहरवासियों को शुद्ध पेयजल के लिए लगातार नगर पालिका और जल निगम नगरीय मिलकर काम कर रहे हैं। इसके लिए नलकूप और ओवरहेड टैंक बनाए जा रहे हैं।