जनपद हापुड़ में पेयजल की किल्लत से परेशान शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। नगर पालिका ने पेयजल की व्यवस्था में सुधार के लिए 1.77 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। उक्त धनराशि से नगर में दस छोटे नलकूप लगाए जाएंगे और कई मोहल्लों में नई पाइप लाइन भी बिछेगी।
शहर के अनेक मोहल्लों में लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इन मोहल्लों में सुबह और शाम ही कुछ देर के लिए पानी आता है। या फिर दबाव कम होने के कारण बहुत कम मात्रा में पानी मिल पाता है। कई मोहल्लों में पेयजल पाइप लाइन जर्जर होने के कारण लीकेज और गंदे पानी की शिकायत मिलती रहती हैं।
लोगों की समस्या को देखते हुए नगर पालिका ने पेयजल की व्यवस्था में सुधार के लिए 1.77 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। इस धनराशि से नगर में दस मिनी नलकूप व कई मोहल्लों में नई पाइप लाइन भी बिछेगी। नगर पालिका की प्रथम बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी पहले ही मिल चुकी थी। कार्य शुरू होने के लिए अब टेंडर प्रक्रिया का इंतजार है।
जलकल विभाग के अवर अभियंता राजदीप धर्मा का कहना है कि पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए प्रस्ताव पहले ही पास हो चुका है। इस माह में टेंडर प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। जिसके बाद कार्य की शुरूआत कर दी जाएगी।