हापुड़ में नगर पालिका पर पेट्रोल पंपों का 40 लाख बकाया है। नगर पालिका द्वारा 40 लाख रुपये का भुगतान न करने पंप संचालक ने डीजल देने से इन्कार कर दिया। ऐसे में पालिका की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई। जल्द भुगतान करने के आश्वासन के बाद दोपहर को वाहनों को डीजल मिला, जिसके बाद व्यवस्था पटरी पर लौटी।
शहर के 41 वार्डों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, नालों की सफाई, कूड़ा उठाने के लिए नगर पालिका के पास करीब 80 वाहन हैं। वाहनों के संचालन के लिए गढ़ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप से वाहनों में डीजल भरवाया जाता है। जिसके बाद में भुगतान किया जाता है। लेकिन इस बार भुगतान न नहीं हुआ और पेट्रोल पंप का करीब 40 लाख रुपये का बकाया हो गया है।
ऐसे में सोमवार को जब वाहन चालक पेट्रोल पंप पर डीजल लेने पहुंचे तो कर्मचारियों ने वाहनों में डीजल डालने से मना कर दिया जिससे वाहन बिना डीजल लिए ही लौट आए। ऐसे में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सहित शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई। बाद में पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी ने पेट्रोल पंप संचालक को जल्द भुगतान कराने का आश्वासन दिया तो दोपहर के बाद वाहनों को डीजल मिल सका।
पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी का कहना है कि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को अन्य जिले में स्थानांतरण हो जाने कारण भुगतान नहीं हो सका है। जल्द ही पेट्रोल पंप का बकाया भुगतान करा दिया जाएगा। जल्द भुगतान के आश्वासन के बाद वाहनों को डीजल मिलना शुरू हो गया है।