नगर के मोहल्ला न्यू शिवपुर निवासी अतुल कुमार ने डीएम से शिकायत की है। अतुल कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनका मकान उक्त मोहल्ले में है। मकान के नामांतरण की कार्यवाही नगर पालिका में विचाराधीन है। जिसकी पत्रावली के साथ प्रत्येक तिथियों पर वह उपस्थित हो रहे हैं।
आरोप है कि आठ अगस्त को जब तिथि थी तो पीड़ित पूरे दिन नगर पालिका में बैठा रहा। इसको लेकर कर निर्धारण अधिकारी से फोन पर बात भी की गई थी। लेकिन, नगर पालिका के अधिकारी विपक्षियों को अनुचित लाभ पहुंचाना चाहते हैं, जिसको लेकर मामला को तूल पकड़ गया। पीड़ित ने मामले में कार्यवाही की मांग की है।