हापुड़ में नगर पालिका द्वारा एक अप्रैल से भवन स्वामियों पर नया टैक्स लगाने की तैयारी की जा रही है। इससे शहरवासियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। पहले व्यापारियों ने पालिका के इस निर्णय का विरोध किया था। अब सभासद और पूर्व विधायक गजराज सिंह भी विरोध में उतर आए हैं। सभी ने मिलकर पालिका में आपत्ति भी दर्ज कराई है। व्यापारियों के विरोध के बाद अब आमजन भी इसके विरोध में उतरने लगा है।
पालिका द्वारा नया टैक्स सभी आवासीय और व्यावसायिक भवनों पर लगाया जाएगा, इससे शहर के 46 हजार भवन स्वामी प्रभावित होंगे। वर्ष 2013 के बाद पहली बार पालिका द्वारा टैक्स बढ़ाया जा रहा है। लगभग हर क्षेत्र में 10 से 11 गुना तक टैक्स बढ़ाने की तैयारी है, लेकिन इससे पहले नगर पालिका ने सार्वजनिक सूचना पर आपत्ति मांगी हैं। जिसके बाद ही नया टैक्स एक अप्रैल से लागू होगा।
टैक्स बढ़ोतरी के निर्णय का विरोध करते हुए श्रीनगर सुधार समिति से जुड़े सचिव सुमित अग्रवाल, इंद्रेश गुप्ता, गोपीचंद अग्रवाल, कंचन, राकेश गोयल, चाहत, प्रख्यात आदि ने पालिका के ईओ को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराई है। ताकि शहरवासियों पर आर्थिक बोझ ना बढ़ेगा। इसलिए टैक्स न बढ़ाकर लोगों को राहत दी जाए।
ईओ व डिप्टी कलक्टर मनोज कुमार- ने बताया की अभी शहरवासियों से आपत्ति मांगी गई हैं। आपत्ति पर सुनवाई के बाद ही नया टैक्स एक अप्रैल से लागू होगा। इससे पहले लोगों को कोई घबराने की जरूरत नहीं है।