Mudiya Mela: हापुड़ से डिपो की 20 रोडवेज बसें 15 से 22 जुलाई तक मुड़िया मेले में भेजी जाएंगी। जिससे शहर में बसों की किल्लत होगी, हालांकि जिन रूटों से बसें भेजी जाएंगी, उन पर बसों के फेरे बढ़ाए जायेगे।
मथुरा जिले के गोवर्धन में आयोजित होने वाले मुड़िया मेले में 15 से 22 जुलाई तक 20 बसें भेजी जाएंगी। जिस कारण अगले सप्ताह यात्रियों को रोडवेज बसों की किल्लत से जूझना पड़ सकता है।
प्रत्येक वर्ष गोवर्धन में 21 किमी परिक्रमा के लिए पांच दिवसीय मुड़िया पूर्णिमा मेला आयोजित किया जाता है। जो इस वर्ष 17 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगा। इस मेले में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु गिरिराजजी की सात कोसीय परिक्रमा लगाने गोवर्धन आते हैं। इस बार मेले में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद हैं।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि 15 से 22 जुलाई तक मुड़िया मेले में 20 बसें भेजी जाएंगी। जिन रूटों से बसें भेजी जाएंगी, उन रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाकर यात्रियों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।