जनपद हापुड़ में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सूखे कूड़े के निस्तारण के लिए नगर पालिका द्वारा रामपुर रोड पर तीन नए मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर (एमआरएफ सेंटर) का निर्माण कराया जाएगा।
नगर पालिका क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने तथा सूखे व गीले कचरे के निस्तारण को लेकर शहर में एमआरएफ सेंटर बनाने की तैयारी में है। सेंटरों के निर्माण में करीब एक करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसके लिए टेंडर जारी हो चुका है।
नगर पालिका द्वारा शहर के 41 वार्डों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन होता है। इसमें करीब सौ टन सूखा और गीला कूड़ा निकलता है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर से प्रतिदिन निकलने वाले सूखे कूड़े के निस्तारण का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सिकंदरगेट पर एक एमआरएफ सेंटर बना हुआ है, जहां रोजाना करीब पांच टन कूड़े का निस्तारण होता है।
लेकिन शहर की आबादी के हिसाब से निकलने वाले सूखे कूड़े की मात्रा काफी अधिक है। इसके निस्तारण के लिए अब योजना के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा एक करोड़ रुपये की लागत से रामपुर रोड पर तीन नए एमआरएफ सेंटर का निर्माण जल्द कराया जाएगा।
सेंटर पर मशीनों द्वारा कांच, प्लास्टिक, पॉलिथीन, पुराने कपड़े अन्य सामान को अलग-अलग किया जाएगा और कबाड़ियों को बेचा जाएगा। शेष सूखे कूड़े के रूप में निकलने वाले फलों और सब्जियों के छिलकों को कंपोस्ट पिट और कुछ तैयार खाद्य से खाद्य बनाया जाएगा। प्रत्येक सेंटर से प्रतिदिन पांच टन सूखे कूड़े का निस्तारण हो सकेगा।
स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित निम्बेकर का कहना है कि सूखे कूड़े के निस्तारण के लिए एमआरएफ सेंटर बनाने के लिए रामपुर रोड पर जमीन चिन्हित कर ली गई है और टेंडर भी जारी हो चुका है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सेंटर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।