हापुड़ – चंडी मंदिर समिति के चुनाव से पहले संजय गुप्ता टायर वालों ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ते हुए घोषणा पत्र में एक घोषणा की थी कि अगर वो चुनाव जीत जाए हैं तो जनता के लिए निःशुल्क जांच और दवाई वितरण का कैंप हर महीने लगवाएंगे।
जो वादा संजय गुप्ता ने चुनाव के दौरान किया था वो वादा आज पूरा किया गया, संजय गुप्ता ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मंगलवार को आर्य समाज मंदिर में किया। जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने किया।
भारतीय जनता पार्टी मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करने के बाद कहा कि संजय गुप्ता ने चुनाव के दौरान जो जनता के लिए वादा किया था उसको आज पूरा किया है। संजय गुप्ता का ये प्रयास समाज के लिए बहुत अच्छा प्रयास है। जिसकी वजह से गरीब तबके और असहाय लोगों को बड़ा लाभ मिलने वाला है। जिसमें निःशुल्क जांच और निःशुल्क दवाइयां भी लोगों को दी जा रहीं है। करीब 15 डॉक्टरों की टीम निःशुल्क मरीजों की जांच कर रही है और एक मरीजों की जांच करने के लिए मोबाइल वैन आई है। जिसमें चिकित्सा से जुड़ी सुविधाएं है।
संजय गुप्ता अपने वादों पर खरे उतरे है और संजय गुप्ता का ये प्रयास जनता को बहुत फायदा पहुंचाने में कामयाब होता नजर आ रहा है। क्योंकि आज इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में जो लोगों की भारी संख्या में भीड़ जांच कराने आई है इसको देखते हुए लग रहा है कि असहाय लोगों को निःशुल्क इलाज की जरूरत है जो संजय गुप्ता के द्वारा समय समय पर मिलती रहेगी।
संसद अरुण गोविल ने कहा कि घर घर रामायण अभियान के अंतर्गत हमने हजारों रामायण की पुस्तकें घर घर पहुंचा दी हैं। रामायण अभियान हमने 5 साल तक चलाने का संकल्प लिया है। जिसके तहत हम घर घर रामायण पहुंचेंगे। संसद अरुण गोविल ने महाकुंभ पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ आयोजन में बहुत अच्छे इंतजाम और व्यवस्थाएं की हैं, जिसमें सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच करीब 64 करोड़ जो कि भारत की आधी जनसंख्या है महाकुंभ में स्नान कर चुकी है। महाकुंभ में सब कुछ बहुत भव्य है जब मैं महाकुंभ में स्नान करने गया था रहना, खाना पीना, स्नान घाट और सुरक्षा व्यवस्थाएं सब कुछ अव्वल थी। इस महाकुंभ में इससे अच्छी बात क्या हो सकती है कि विदेशों से भरी संख्या में लोग स्नान करने महाकुंभ आ रहे हैं और महाकुंभ की जमकर तारीफें कर रहे हैं। महाकुंभ के आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी टीम, डॉक्टर्स , पुलिस और प्रशासन के अच्छे इंतजाम है मैं सभी को धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं।
संजय गुप्ता ने कहा जो मैने वादा किया था उसको आज पूरा कर के लोगों तक निःशुल्क चिकित्सा देकर लग रहा है चंडी मईया का मुझ पर पूर्ण आशीर्वाद है और इसी आशीर्वाद की वजह से मुझे चुनाव में जीत मिली और मुझे चंडी मईया की सेवा करने का अवसर मिला। संजय गुप्ता ने कहा कि संसद अरुण गोविल ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया है। जिसमें सैकड़ों लोग निःशुल्क जांच कराने आए हैं। ये निःशुल्क चिकित्सा शिविर समय समय पर ऐसे ही लगता रहेगा।