हापुड़। सर्दी के प्रकोप बढ़ने के साथ ही मोटर चोर भी काफी सक्रिय हो गए हैं किसानों के नलकूपों से मोटर और स्टार्टर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
बीती रात थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव में मोटर चोरों ने कई नलकूपों पर धावा बोला, समरसेबिल मोटर और स्टार्टर चोरी कर लिए।
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव सरावा में बीती रात चोरों ने कई नलकूपों से समर्सिबल मोटर और स्टार्टर चोरी कर लिए। गांव सरावा निवासी भरत लाल शर्मा ने बताया कि उनका नौकर जब खेत में पानी लगाने के लिए पहुंचा तो उसने नलकूप का ताला टूटा हुआ देखा जिसके बाद अंदर जाकर देखा तो भौचक्का रह गया।
चोर नलकूप से मोटर स्टार्टर चोरी कर ले गए इतना ही नहीं चोरों ने मंगत सिंह त्यागी और भोपाल के नलकूप से भी मोटर एवं स्टार्टर चोरी कर ली। 3 किसानों के नलकूपों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
किसानों ने बताया कि जंगल में चोर काफी सक्रिय हैं। 2 सप्ताह पूर्व गांव से कई विधुत ट्रांसफार्म से सामान भी चोरों ने चोरी किया था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने चोरी की घटना का खुलासा करने और गश्त बढ़ाने की मांग की है।