जनपद हापुड़ के ब्रजघाट तीर्थ नगरी में गंगा स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ हो रही छीना-झपटी और नाविकों द्वारा श्रद्धालुओं से अधिक रकम वसूलने की शिकायत पर बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने केवट समाज और नाविकों के साथ बैठक की।
पालिका उप कार्यालय में हुई बैठक में एडीएम संदीप कुमार ने कहा कि गंगा स्नान करने के लिए यहां कई प्रांतों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। हजारों श्रद्धालु यहां धार्मिक अनुष्ठान करने आते हैं, जिनमें महिला बच्चों के साथ आने वाले श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठानों के बाद गंगा में नौकायन का लुत्फ भी उठाते हैं।
श्रद्धालुओं के साथ यहां अच्छा व्यवहार नहीं होना, उनके साथ सामान की छीना-झपटी होने की शिकायत मिल रही है। इसके अलावा कुछ ‘नाविक श्रद्धालुओं से गंगा में सैर कराने के नाम पर निर्धारित रुपये से अधिक की वसूली कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चंद लोगों की इस कार्यशैली से गंगा नगरी का नाम बदनाम हो रहा है। उन्होंने कहा कि अस्थि विसर्जन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से अवैध वसूली करना, सामान छीने जाने की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान नगर पालिका ईओ मुक्ता सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।