जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में शासन स्तर से करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जल्द ही गंगानगरी के मुख्य चौराहे के पास फव्वारा चौक पर पर्यटन विभाग द्वारा गंगा मां की मूर्ति लगवाई जाएगी। वहीं, दोबारा से फव्वारे का निर्माण भी होगा।
ब्रजघाट गंगानगरी में फव्वारा चौक की फिर से कायापलट होगी। फव्वारा चौक का सुंदरीकरण कराने के लिए करीब 50 लाख रुपये की लागत लगेगी। इसको लेकर टेंडर जारी हो गया है। यहां पर लगी डॉल्फिल की मूर्ति के साथ ही मां गंगा की विशाल प्रतिमा लगवाई जाएगी। जो यहां से गुजरने वाले गंगा भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनेगी।
सोमवार को कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के ठेकेदार ने प्रतिमा और फव्वारे के लिए जमीन की पैमाइश कराई। फव्वारा चौक का सुंदरीकरण होने के बाद यहां पर घूमने वाले निराश्रित पशुओं से भी निजात मिल सकेगी और गंदगी भी कम हो जाएगी।