हापुड़। शारदीय नवरात्र की सोमवार से शुरुआत हो गई। पहले नवरात्र को घर-घर माता रानी विराजमान हुई।
शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री के दर्शन को भक्तों का तांता लगा रहा। मां के भक्तों ने विधि विधान से पूजन कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।
वहीं, चंडी मंदिर पालकी सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां आद्यशक्ति श्रीचंडी की पालकी प्रभात फेरी निकाली गई।
पालकी चंडी मंदिर से प्रारंभ होकर मीनाक्षी रोड से अयोध्यापुरी, तगासराय, चाहकमाल से होते हुए चंडी मंदिर पर विश्राम करेंगी। मईया की पालकी जिन स्थानों से निकली, वहां फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।