हापुड़ में ट्रेनों का संचालन सुधर नहीं पा रहा है। ट्रेनें लगातार घंटों देरी से आ रही है। ट्रेनों के विलंबन से यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। ट्रेनों के इंतजार में यात्री परेशान रहे।
बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सुबह 3:41 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय है। लेकिन पिछले एक सप्ताह से ट्रेन लगातार घंटों की देरी से आ रही है। बृहस्पतिवार को ट्रेन 10 घंटे की देरी से चलकर सुबह की जगह दोपहर में रेलवे स्टेशन पहुंची। प्रयागराज संगम से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से आई।