जनपद हापुड़ के सिम्भावली हाईवे पर रविवार की सुबह कोहरे के कारण आठ से अधिक वाहन आपस में टकरा गए।
थाना क्षेत्र स्थित गांव सिखैड़ा- खुड़लिया के बीच रविवार की सुबह सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कोहरे के कारण कार सवार बाइक को नहीं देख पाया, जिससे उसकी भिडंत हो गई। इसके बाद पीछे चल रहे आठ वाहन आपस में टकराते चले गए।
वहीं बाइक पर सवार अमरोहा निवासी शाहरुख गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको बक्सर स्थित पीएचसी पर भर्ती कराया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।
वहीं हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस ने क्रेन बुलाकर हाईवे से वाहनों को अलग कराया, जिसके बाद वाहनों का आवागमन सुचारु हो सका। उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।