जनपद हापुड़ में सीसीएसयू से संबद्ध जिले के चार एडेड कॉलेजों में 2580 सीटों के सापेक्ष चार गुना से अधिक आवेदन आए हैं। पंजीकरण के दौरान तीन विकल्पों में अधिकांश छात्र एडेड कॉलेज ही चुन रहे हैं। लेकिन अब तक सीसीएसयू ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। जिस कारण प्रवेश की प्रक्रिया पिछड़ गई है। स्ववित्तपोषित कॉलेजों को सीटें खाली रहने का खतरा सताने लगा है।
तीनों बोर्ड के 12वीं का परिणाम जारी हो चुका है। तीनों बोर्ड के 14375 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं जो अब स्नातक कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए आतुर हैं। 20 मई से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन, बोर्ड से डाटा नहीं मिल पाने के कारण करीब दो सप्ताह तक इस बार उत्तीर्ण हुए छात्र पंजीकरण नहीं कर सके थे।
बता दें कि जिले में चार एडेड कॉलेज हैं, जिनमें कुल 2580 सीटें उपलब्ध हैं। सरकारी कॉलेजों में 2580 सीटों पर प्रवेश के लिए चार गुना आवेदन हुए। जिसमें सभी छात्र कॉलेजों में एडमिशन लेने की दौड़ में शामिल होंगे। हर साल की तरह इस साल भी इन सीटों पर प्रवेश के लिए मारामारी मचनी तय है।
सीसीएसयू से मेरिट जारी होते ही एडमिशन लिए जाएंगे। छात्रों की भीड़ को देखते हुए, प्रवेश के दौरान अतिरिक्त काउंटर बनेंगे। यूनिवर्सिटी से इन सीटों पर प्रवेश के लिए अब तक दो ही मेरिट जारी की जाती रही हैं।
कॉलेजों में दाखिले की दौड़ बेहद मुश्किल होती जा रही है। ऐसे में 60 प्रतिशत से कम अंक वाले छात्रों के लिए मुश्किलें लाजिमी हैं। क्योंकि मेरिट काफी ऊंची लगती है, जिस कारण 60 फीसदी से कम अंक वालों के प्रवेश की डगर मुश्किल हो जाती है। ओपन मेरिट में भी छात्रों को कम ही राहत मिल पाती है।
उधर, पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान अधिकांश छात्र तीन विकल्पों में एडेड कॉलेजों को ही प्राथमिकता दे रहे हैं। अब कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है, ऐसे में प्रवेश प्रक्रिया इस बार भी पिछड़ेगी।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो. नवीन चंद्र- ने बताया की स्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। सीसीएसयू से मेरिट जारी होते ही एडमिशन लिए जाएंगे। छात्रों को परेशानी न हो, इसके लिए अतिरिक्त काउंटर बनाए जाएंगे।