जनपद हापुड़ के पिलखुवा में प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को अभी तक फरवरी माह का वेतन न मिले पर पालिकाकर्मियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है।
नगर पालिका परिषद के 250 कर्मियों को वेतन नहीं मिला है, पालिका से संबंधित जलकल, स्वास्थ्य, राजस्व, कर समेत विभिन्न विभागों में 250 से अधिक स्थाई, अस्थाई और आउटसोर्सिंग कर्मचारी कार्यरत है। दो दिन बाद मार्च समाप्त हो जाएगा।
लेकिन पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों को अभी तक फरवरी का वेतन तक नहीं मिला है। पालिकाकर्मियों को स्थितियों का सामना कर अन्य परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह- का कहना है कि पालिकाध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के उपरांत वित्तीय अधिकार अपर जिलाधिकारी के पास है। नए एडीएम के डिजीटल हस्ताक्षर अभी ट्रेजरी नहीं पहुंने हैं, जिसके चलते वेतन में देरी हुई है। आने वाले अगले दो-तीन दिनों में वेतन दे दिया जाएगा।