हापुड़ के दिल्ली रोड बिजलीघर के तीन फीडरों पर बिजली की चोरी 25 फीसदी से अधिक है। विजिलेंस की निगरानी के बाद भी इन पर चोरी नहीं रुकी है। अब निगम के अधिकारियों ने छापे मारकर, बिजली चोरी करने वालों पर कार्यवाही की तैयारी की है।
बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। तीन फीडरों पर 25 फीसदी से ज्यादा बिजली चोरी हो रही है। लाइनलॉस वाले फीडरों की निगरानी होगी, सुबह और रात में टीमें औचक निरीक्षण करेंगी। हपुड़ के फीडर छह के मोहल्ला मजीदपुरा, आवास विकास, मोती कॉलोनी, नवाजीपुरा, इंद्रगढ़ी, महताब गढ़ी, फूलगढ़ी, तगासराय, फीडर तीन के छज्जुपुरा, राजीव विहार, गोपीपुरा, सराय बसारत अली, रियाजुपुरा, कोठीगेट, खाई, नूरबफान गंज, माता मोहल्ला, कसेरठ बाजार, फीडर पांच के रफीकनगर, राजीव विहार, त्रिलोकीपुरम, मजीदपुरा, अलीनगर, कोटला मेवतियान, दिल्ली गेट, गद्दा पाड़ा, जगदीशपुरम, पीरबाउद्दीन, किशनपुरा में सबसे अधिक चोरी हो रही है।
इस संबंध में ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार ने कहा कि हाई लाइनलॉस वाले फीडरों की निगरानी के आदेश दिए गए हैं, सुबह और रात में टीमें औचक निरीक्षण करेंगी। बिजली की चोरी मिलने पर सख्त कार्यवाही होगी।