चारों सीटों पर आरक्षण को लेकर 100 से अधिक लोगों ने भेजी आपत्ति
जनपद हापुड़ की तीन पालिका और एक नगर पंचायत को आरक्षित किए जाने का विरोध चारों सीटों पर किया जा रहा है।
जनपद में इस बार चारों पालिका और पंचायत में महिलाओं की सरकार बनेगी। हालांकि, दूसरी तरफ चारों सीटों को आरक्षित किए जाने का विरोध भी जारी है। जिसको लेकर जिले की सभी सीटों पर आपत्ति दर्ज कराने की कवायद जारी है।
गढ़ नगर और हापुड़ नगर की पालिका सीट पर जो आपत्ति लगाई जा रही हैं, उनमें सबसे बड़ा कारण 10 साल में दूसरी बार एससी महिला के लिए आरक्षित की गई है। जबकि, पालिका क्षेत्र में सामान्य महिला और पिछड़ा वर्ग के लिए आज तक आरक्षित नहीं किया गया है।
गढ़मुक्तेश्वर में 100 से ज्यादा लोगों ने इस आरक्षण को लेकर आपत्ति दर्ज कराने को शपथ पत्र बनवाए है। जिनको भेजा जा रहा हैं जबकि 9 दिसंबर को लखनऊ रवाना हो जाएंगे।