जनपद हापुड़ में अभ्युदय योजना के तहत दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में इसी सत्र से नीट, आईएएस, पीसीएस, जेईई की कोचिंग शुरू होनी है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए जिले से छात्रों को दूसरे जिलों में जाना पड़ता है। आईएएस, पीसीएस, जेईई जैसी परीक्षाओं में सफल होने के बाद बड़ी संख्या में छात्र दिल्ली का भी रुख करते हैं, लेकिन एसएसवी पीजी कॉलेज की प्रबंध समिति के प्रयास से कॉलेज में ही कोचिंग का केंद्र बनाया गया है।
शासन की अभ्युदय योजना में इसे शामिल किया है, साक्षात्कार और मेरिट के आधार पर चयनित होने वाले छात्रों को इस कोचिंग सेंटर पर निशुल्क तैयारी का मौका मिलेगा। इसमें प्रवेश पाने के लिए मारामारी तय है. क्योंकि पहले ही दिन , कॉलेज में फार्म पाने वालों की काफी भीड़ रही। तीन घंटे में 100 से ज्यादा फार्म बांट दिए गए। जिलेभर से अभ्यर्थी यहां पहुंच रहे हैं।
समाज कल्याण विभाग द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन भी पूर्व में जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों के चयन के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं, जो 10 जून तक चलेंगे। सोमवार को पहले ही दिन एसएसवी पीजी कॉलेज में फार्म लेने के लिए बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे लेकिन, फार्म दिए जाने का स्थान समाज कल्याण विभाग कार्यालय तय किया गया था।
छात्रों की बढ़ती भीड़ को देख सोमवार को एसएसवी कॉलेज से भी फार्म वितरित किए गए। कोचिंग सेंटर में एक जुलाई से पहला बैच शुरू होगा, जो 30 अप्रैल तक चलेगा।
एसएसवी पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रो. नवीन चंद्र- ने बताया की कोचिंग के लिए बहुत से छात्र फार्म की जानकारी करते हुए कॉलेज आए। उनकी परेशानी दूर करते हुए कॉलेज में आने वाले छात्रों को फार्म दिए गए। समाज को कल्याण विभाग के कार्यालय से छात्र आसानी से फार्म प्राप्त कर सकते हैं।