हापुड– धौलाना से पिलखुवा होते हुए हापुड़ जाने वाले मार्ग पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की मात्र एक बस का संचालन किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के दस से अधिक गांवों के हजारों ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
धौलाना डिपो से रोजाना सुबह सात बजे चलने वाली यह एकमात्र बस पिलखुवा होते हुए करीब आठ बजे हापुड़ पहुंचती है। इस बस पर धौलाना, कंदीला, खेड़ा, सिखेड़ा, बिच्छुपुरा, पिथनपुरा, हावल, मदापुर, बौड़ा खुर्द, जाधवपुर, भोवापुर, और ककराना सहित कई गांवों के निवासी पूरी तरह निर्भर हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बस की संख्या बेहद कम होने के कारण उन्हें स्कूल, कॉलेज, दफ्तर या हस्पताल जाने में कठिनाई होती है। कई बार अधिक भीड़ के चलते बस में चढ़ना तक मुश्किल हो जाता है।
इस संबंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने जानकारी दी कि “ग्रामीण मार्गों पर बसों की संख्या बढ़ाने की योजना तैयार की जा चुकी है और इसको लेकर क्षेत्र में सर्वे भी पूरा कर लिया गया है। जल्द ही अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।”
स्थानीय प्रशासन से ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द अतिरिक्त बसें चलाई जाएं, ताकि उनकी दैनिक जीवन की समस्याएं कम हो सकें।