हापुड़ में धनतेरस के साथ मंगलवार से दीपोत्सव की शुरुआत हो जाएगी। धनतेरस पर बर्तनों की खरीदारी के साथ सोने-चांदी के आभूषण व सिक्कों, वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की खरीदारी की जाती है। बाजार में जमकर धनवर्षा होगी, इससे व्यापारियों के भी चेहरे खिले हुए हैं।
कहते हैं धनतेरस के दिन जो कुछ भी खरीदा जाये, उससे घर की सुख-समृद्धि में चार चांद लग जाते हैं। धनतेरस के दिन घर में किसी चीज का आगमन पूरे साल भर की खुशियों के आगमन के समान है।
शहर के कसेरठ बाजार में बर्तन की दुकानें सज चुकी हैं, धनतेरस की पूर्व संध्या पर भी बाजार में बर्तनों की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। स्टील के बर्तनों के साथ तांबा, पीतल के बर्तनों की मांग है। दिवाली पर उपहार देने के लिए भी बर्तनों की खरीदारी की जा रही है। बर्तन व्यापारी कमल अग्रवाल ने बताया कि पांच बर्तनों का सेट 500 रुपये की कीमत से प्रारंभ हैं, वहीं 2500 रुपये से 50 हजार रुपये तक डिनर सेट उपलब्ध है।
धनतेरस पर वाहनों की भी खूब खरीदारी की जाती है। दोपहिया वाहन, स्कूटी, कार की खरीदारी के लिए लोगों ने एडवांस बुकिंग करा रखी है जो धनतेरस पर अपने मनपसंद वाहनों की डिलीवरी लेंगे। टीवीएस डीलर आशीष त्यागी ने बताया कि दिवाली पर सैकड़ों की संख्या में वाहनों की बिक्री होगी, जिससे करोड़ों रुपये का कारोबार होगा।