जनपद हापुड़ में साइबर ठगों के निशाने पर अब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी आ गए हैं। एसपी की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर रुपए मांगे जा रहे है, एसपी समेत पुलिस के कई अधिकारियों के फर्जी एकाउंट बनाकर या फेसबुक आईडी हैक कर रुपये मांगने के मामला सामने आया हैं।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि उनके नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों से रुपए मांगे जा रहे हैं। बुधवार को साइबर ठगों ने एसपी अभिषेक वर्मा की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना दी। इस एकाउंट के माध्यम से खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर संदेश के जरिए लोगों से रुपये मांगे गए हैं। उनकी मुख्यमंत्री के साथ फोटो लगाकर पुलिसकर्मियों और कई पुलिस अधिकारियों के अलावा भाजपा के नेताओं से भी एसपी के नाम से रुपये मांगे गए।
इस मामले में जब उनके पास कॉल आनी शुरू हुई, तब उन्हें इसकी जानकारी मिली। हालांकि लोग ठगों की इस चाल को समझ गए और किसी के द्वारा रुपये नहीं दिए गए।
इतना ही नहीं आरोपियों ने अखबार में प्रकाशित एक खबर के साथ एसपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर भी शेयर की है। साइबर सेल पूरे मामले की जांच कर रही है।
एसपी का कहना है कि जल्द ही फर्जी आईडी बनाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है।