जनपद हापुड़ के बाबूग थाना क्षेत्र के बागड़पुर रोड स्थित एक मंडप में जबरन घुसकर कुछ युवकों ने महिलाओं से छेड़छाड़ कर दी। आरोपी महिला का पर्स भी चोरी कर ले गए। मामले की जानकारी होनी पर हंगामा हो गया। इसी दौरान लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना देहात क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि बागड़पुर रोड स्थित मंडप में बृहस्पतिवार की शाम उसकी भतीजी की शादी थी। इस दौरान कुछ लोग व्यवधान डालने शादी समारोह में पहुंच गए और व्यवधान डालने की नियत से मंडप में घुस आए। शादी समारोह में शामिल लोगो ने समझा बुझाकर मामला रफा दफा कर दिया था। इसके कुछ देर बाद दो व्यक्ति मंडप में जबरन घुस आए और एक महिला का नकदी से भरा पर्स चोरी कर लिया।
वहीं, आरोपियों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी की। लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है।