जनपद हापुड़ के पिलखुवा में वासियों को जल्द ही शुद्ध पेयजल मिलेगा। जल शक्ति मंत्रालय एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाटर प्लस सिटी योजना के तहत शैलेष फार्म कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में 20 लाख से प्लांट लगाया जाएगा।
जिन वासियों को अशुद्ध पानी पीना पड़ता था, उन सभी शहरवासियों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शुद्ध पानी मिलेगा।
जल शक्ति मंत्रालय एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाटर प्लस सिटी योजना के तहत ऐसे मोहल्लों में पानी की सप्लाई होगी जहां पर दूषित पानी की शिकायतें है।
पालिकाध्यक्ष गीता गोयल ने बताया कि 20 लाख रुपये से शैलेष फार्म कॉलोनी में स्थित सामुदायिक केंद्र में फिल्टर प्लांट लगाया जा रहा है। अगले दो माह में शुद्ध पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
मंडप संचालकों के साथ भी बैठक कर अनुरोध किया जाएगा कि प्लांट शुरू होने के बाद वह शादी-विवाह और अन्य कार्यक्रमों के दौरान बाहर से आरओ पानी न मंगाए ।
नगर पालिका परिषद की तरफ से पानी उपलब्ध कराया जाएगा, इसके बदले पालिका निर्धारित शुल्क लेगी।
इसके इसके अलावा दूषित पानी वाले मोहल्लों में टैंकरों से निःशुल्क पानी की सप्लाई की जाएगी। प्लांट लगाने और संचालन करने वाली कंपनी से भी जल्द अनुबंध हो गया है।