हापुड़ में यूपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं के छात्र इस बार विभागीय मॉडल प्रश्नपत्रों की मदद से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए मॉडल प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिए हैं। जिससे सर्वाधिक मदद प्राइवेट फार्म भरने वाले छात्रों को मिलेगी। वहीं परीक्षाओं की तैयारियां भी जारी हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर मॉडल प्रश्नपत्र अपलोड कर दिए गए हैं। विद्यार्थी वेबसाइट की मद्द से मॉडल प्रश्नपत्र प्राप्त कर बेहतर तैयारी कर सकते हैं। बोर्ड की इस पहल से सर्वाधिक मदद प्राइवेट फार्म भरने वाले छात्रों को मिलेगी। ऐसे छात्र बोर्ड की वेबसाइट से ही प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
अभी तक स्कूलों, कॉलेजों में छात्र किताबों से पढ़ाई कर रहे थे ताकि बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित किए जा सकें। अब उन्हें मॉडल प्रश्नपत्रों से अधिक लाभ मिल जाएगी। वहीं, जिले में बोर्ड परीक्षा के केंद्र बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बोर्ड की ओर से कभी भी आंतरिक सूची जारी की जा सकती है। जिस पर आपत्ति के बाद केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनीता ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए बोर्ड द्वारा मॉडल प्रश्नपत्र जारी किए गए हैं। परीक्षाओं की तैयारियां भी जारी हैं।