जनपद हापुड़ में जिला मुख्यालय सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मॉक एक्सरसाइज से पूर्व तैरयारियों के संबंध में बैठक हुई। इसमें अधिकारियों से बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारी के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि एनडीआरएफ द्वारा जिले में बाढ़ आपदा पर एक दिवसीय मॉक एक्सरसाइज की जानी है। इसके लिए संवेदनशीन ब्रजघाट क्षेत्र का चिन्हिकरण किया गया है। बाढ़ आपदा से निपटने और तत्काल राहत के लिए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारी के निर्देश दिए।
यहां पर राहत शिविर का एक स्थान भी निर्धारित किया जाना है, जहां आपातकालीन निकास के समय लोगों को एकत्र किया जा सके। साथ ही आपातकालीन संचालन केंद्र स्थापित किया जाना है जो वायरलेस सिस्टम से सम्पर्क में रहें।