जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव डहरा कुटी पर स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल में मंगलवार को अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के तहत दमकल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मॉक ड्रिल किया। सुरक्षा की दृष्टि से गढ़ फायर स्टेशन से टीम के साथ पहुंचे एएसआई उत्तम कुमार, कांस्टेबल यतेंद्र शर्मा ने छात्रों को आग से बचाव को लेकर विभिन्न जानकारी दीं।
उत्तम कुमार ने कहा कि मानवीय लापरवाही के चलते ही अक्सर अगजनी की बड़ी घटनाएं सामने आती हैं। आज भी अधिकांश घरों में रात के समय और उपयोग न होने पर भी एलपीजी सिलिंडर के रेग्यूलेटर बंद नहीं किए जाते। इसके अलावा आवास, फैक्टरियों समेत अन्य स्थानों पर बिजली के पुराने तार अथवा उपकरणों पर ध्यान न देना, जलती हुई बीड़ी-सिगरेट अथवा माचिस की तीली फेंकना आग लगने का कारण बनते हैं। जिससे बचने के लिए सावधानी बेहद जरूरी है।
सुरक्षा की दृष्टि से दुनिया भर के स्कूलों, कॉलेजों और अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाती हैं। मॉक ड्रिल एक नियमित प्रशिक्षण अभ्यास है जिसका उपयोग सुरक्षा प्रशिक्षकों द्वारा कर्मचारियों को तैयार रखने के लिए किया जाता है। इन अभ्यासों में शामिल होकर, कर्मचारी किसी भी आपातकालीन संकट का जवाब देने के लिए अपनी तैयारी बनाए रखते हैं। जिस भवन या अन्य क्षेत्र में वे अभ्यास करने की योजना बनाते हैं, वहां पूरे दल के साथ घूमना कुछ ऐसा है जो प्रशिक्षु खुद को आपातकालीन परिदृश्यों के लिए तैयार करने के लिए कर सकते हैं।