जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मंगलवार को ब्रजघाट गंगा में बाढ़ से निपटने के लिए डीएम की अध्यक्षता में एनडीआरएफ ने मॉक ड्रिल की। जिसमें एनडीआरएफ के जवानों ने ब्रजघाट में जिलाधिकारी की उपस्थिति में गंगा में डूबते हुए व्यक्ति को बचाने का रिहर्सल किया।
शासन के निर्देश पर ब्रजघाट में बाढ़ से बचाव के लिए मॉकड्रिल का आयोजन हुआ। डीएम प्रेरणा शर्मा की मौजूदगी में एनडीआरएफ की टीम द्वारा बाढ़ आने की स्थिति में डूबने वालों को सकुशल बाहर निकालने, प्राथमिक चिकित्सा मुहैय्या कराने समेत अन्य अभ्यास किए गए। टीम ने गंगा में डूबते युवक को महज दो मिनट में रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। जिसका स्वास्थ्य टीम ने उपचार कर जान बचाई।
डीएम ने कहा कि आपदा की स्थिति में राहत बचाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इसके अतिरिक्त आपदा की स्थिति में लोगों एवं पशुओं की जान बचाने और उन्हें प्रभावित क्षेत्र से बाहर राहत शिविर में लाने का अभ्यास किया। आग लगने पर उस पर काबू पाने के भी टिप्स दिए।
एडीएम संदीप कुमार, एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बाढ़ राहत शिविर और अग्निशमन विभाग के स्टाल का निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा की स्थिति में दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी ली।
डीएम ने कहा कि खादर क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव जलस्तर बढने से प्रभावित हो जाते हैं, जिससे लोगों को परेशानी होती है। इसलिए शासन के आदेश पर पहले ही मॉकड्रिल कर रिहर्सल किया गया है। जिससे यदि भविष्य में यदि कोई इस तरह की आपदा आती है, तो उससे निपटा जा सके। इस दौरान पर तहसीलदार सीमा सिंह, पालिका ईओ मुक्ता कुमारी सिंह समेत निजी गोताखोर और नाविक मौजूद रहे।