जनपद हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर नगर के स्याना रोड से मीरा रेती स्थित ससुराल के लिए जा रहे युवक से बदमाशों ने तमंचे के बल पर पांच हजार की नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
नोएडा के थाना जारजा के गांव छलसा निवासी फिरोज अली ने बताया वह कपड़े बेचने का काम कराता है। 30 दिसंबर की रात को वह राजस्थान से अपनी ससुराल गढ़ नगर के मीरा रेती में आया था। हाईवे पर स्याना चौपले पर बस से उतरने के बाद ससुराल के लिए जाने लगा।
पीड़ित ने बताया कि जैसे ही वह रेलवे लाइन के निकट पहुंचा तो वहां पहले से घात लगाए बैठे चार लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद आरोपियों ने तमंचा दिखाकर उसे भयभीत कर दिया। आरोपी ने तमंचे के बल पर उसके पास मौजूद पांच हजार की नकदी और मोबाइल फोन लूटकर भाग निकले। पीड़ित ने बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने सूचना के बाद घटना स्थल का निरीक्षण कर आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।