जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में उत्तर प्रदेश स्टेट चेस चैंपियनशिप अंदर 15 ओपन 2023 24 इंटरनेशनल रेटिंग तथा उत्तर प्रदेश स्टेट चैंपियनशिप अंदर 15 गर्ल्स 2013 24 का आज दूसरा शानदार दिन रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रचलित कर कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि श्री श्रीचंद शर्मा एमएलसी बीजेपी के साथ विपिन गुप्ता यशवीर सिंह नगर डीजी डॉक्टर सुभाष गौतम जेएमएस इंस्टीट्यूट, श्री राकेश सिंघल संस्थापक जेएमएस इंस्टीट्यूट डा आयुष सिंघल प्रबंधक जेएमएस इंस्टीट्यूट प्रधानाचार्य निधि मलिक जेएमएस वर्ल्ड स्कूल की उपस्थिति में हुआ।
चौथे राउंड के विजेता उत्तर प्रदेश स्टेट चेस चैंपियनशिप अंडर 15 ओपन के विजेता आयुष सक्सेना रामानुज मिश्रा अर्णव अग्रवाल तथा भारत बंसल रहे कथा उत्तर प्रदेश स्टेट चेस चैंपियनशिप अंडर 15 गर्ल्स की विजेता अर्चिता अग्रवाल सुमुखी शुक्ला आरोही यादव तथा गौरीका गुप्ता रही।