सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एटीएम का विधायक ने किया शुभारंभ
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाए गए हेल्थ एटीएम का विधायक हरेंद्र तेवतिया ने शुभारंभ किया।
सीएमओ ने बताया कि विधायक निधि से क्षेत्र की जनता के लिए हेल्थ एटीएम लगाया गया है। जिसमें विभिन्न तरह की रक्त जांच हो सकेंगी। गरीब और असहाय लोगों को निशुल्क जांच कराने की सुविधा कराई गई है।
विधायक ने कहा कि शासन विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है, जिससे स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य जारी है। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश भारती, डॉ. सलीम, वर्षिका, हरपाल, अभिनव रस्तोगी, गजेंद्र चौहान, सीमा सरजात आदि मौजूद रहे।