विधायक ने छह दिन पूर्व ही सीएचसी में किया था शुभारंभ, अब हेल्थ एटीएम स्टोर में बंद
जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर के सीएचसी में लोगों की जांच के लिए विधायक निधि द्वारा लगाई गई हेल्थ एटीएम मशीन को अधिकारियों ने स्टोर रूम में बंद कर दिया है।
हेल्थ एटीएम मशीन के लिए विधायक ने निधि से 4.12 लाख रुपये दिए थे। छह दिन पहले ही विधायक हरेंद्र तेवतिया और सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने इसका शुभारंभ किया था। ताकि लोग ब्लड प्रेशर, रक्त जांच, शुगर जांच समेत अन्य जांच करा सकें।
लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मशीन को स्टोर रूम में पहुंचा दिया गया है। विधायक हरेंद्र तेवतिया ने बताया कि इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक को मशीन चालू कराने का निर्देश दिया है, जिससे लोगों को मशीन से मिलने वाली सुविधा मिल सके।
वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश भारती ने बताया कि मशीन का एक फ्रेम और वाईफाई की जरूरत है। जल्द ही वाईफाई की सुविधा कराकर मशीन को चालू कराया जाएगा।