हापुड़ में चौधरी ताराचंद जनता डिग्री व इंटर कॉलेज के नजदीक एमआरएफ सेंटर (कूड़ा निस्तारण केंद्र) के पुनः निर्माण की जानकारी पर मंगलवार को विधायक विजयपाल आढ़ती का पारा चढ़ गया। नाराज विधायक ने ईओ को फोन कर जमकर फटकार लगाई। मामले में कॉलेज की समिति के पदाधिकारियों व अन्य लोगों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा।
नगर पालिका द्वारा दो बार इस जमीन पर सेंटर के निर्माण का प्रयास किया गया है। दोनों बार ही कॉलेज समिति और आसपास के लोगों ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। पहली बार कार्य शुरू होने पर स्वयं विधायक ने भी नाराजगी जताई थी। इसके बाद फिर से अधिकारियों ने कार्य शुरू कराने का प्रयास किया था।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केके शर्मा ने बताया कि वर्तमान्न में डिग्री कॉलेज में करीब 550 छात्र- छात्राएं पढ़ रहे हैं। इसी के बराबर में स्थित इंटर कॉलेज में करीब दो हजार छात्र- छात्राएं पढ़ रहे हैं। पास में ही धार्मिक स्थल मंगली माता मंदिर भी स्थित है, इसमें हर दिन सुबह और शाम में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं।
इसके बाद भी नगर पालिका द्वारा यह कदम उठाना चिंता की बात है। महाविद्यालय के निकट कूड़ा डालने से विद्यार्थियों व स्टॉफ में बीमारियों के फैलने की संभावना बन सकती है। साथ ही गंदगी व बदबू के कारण बच्चों की सेहत और पढ़ाई पर भी फर्क पड़ेगा। ऐसे में मंगलवार को कॉलेज समिति के पदाधिकारी व आसपास के लोग विधायक के घर पहुंचे और शिकायत की। समिति के पदाधिकारियों व अन्य लोगों ने विधायक को एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसको लेकर एमआरएफ सेंटर के निर्माण पर विधायक ने नाराजगी जताई है।
ईओ मनोज कुमार का कहना है कि विधायक सदर से बातचीत हुई है। हम लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों को समझाने के बाद ही निर्माण कराएंगे।