जनपद हापुड़ के पिलखुवा रेलवे रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य योजनाओं का मिशन आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. चंदन कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली से योजना की वर्चुअल लांचिंग की है। जिसका सीधा प्रसारण जिला और ब्लॉक स्तर पर दिखाया गया है। योजना के तहत नए परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। योजना के तहत आयुष्मान कार्ड और आभा स्वास्थ्य कार्ड लाभार्थी अपने मोबाइल के माध्यम से स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं।
पिलखुवा रेलवे रोड स्थित सीएचसी पर मिशन आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुनील, भाजपा के नगर अध्यक्ष हरीश अग्रवाल, महामंत्री सुमित रोहिल्ला, अमित टांक मौजूद रहे। वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य अतिथि व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.पुलकित शंखधर के साथ भाजपा नेता सचिन पुंडीर न कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संदीप कुमार, चंद्र प्रकाश यादव, कामनी कौर, ज्योति शर्मा, कीर्तन सिंह, गौरव राणा, गौरव कुमार व ऊषा उपस्थित रहे।